मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में भ्रष्टाचार का आरोप

मधुपुर : देवघर जिला नागरिक मंच ने सौंपा बीडीओ को ज्ञापन

By BALRAM | October 31, 2025 9:04 PM

करौं. देवघर जिला नागरिक मंच ने शुक्रवार को बीडीओ हरि उरांव को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया कि आवेदिका तारा कुमारी करौं की रहने वाली है. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ लेने के लिए विगत छह माह से बाल विकास परियोजना कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद भी काम नहीं हुआ. महिला बाल विकास पर्यवेक्षिका के द्वारा रिश्वत की मौखिक मांग की गयी थी, न देने पर फॉर्म जमा नहीं किया गया. साथ ही जिला में आवेदन देकर जानकारी दी गयी थी कि काम नहीं किया जा रहा तो पर्यवेक्षिका के द्वारा माफीनामा मंगवाने की धमकी दी गयी. साथ ही कहा गया कि बीडीओ साहब मना किये हैं. महिला बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षिका के कार्यों की तत्काल जांच कर कार्रवाई की जाये. उक्त महिला पर्यवेक्षिका को तत्काल पद से हटाया जाये. बताया कि नगरी मंच द्वारा उपयुक्त देवघर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, मुख्य सचिव, मानवाधिकार आयोग समेत अन्य जगह ज्ञापन दिया गया है. इस अवसर पर नागरिक मंच के मुन्ना मंडल, संतोष कुमार सिंह, ब्यास रवानी, वकील सोरेन, विपिन हांसदा, राजीव सोरेन, संजय रवानी, गौतम रवानी, विक्रम झा, नंदलाल, राजू रवानी, हरिसन मुर्मू, नंदलाल, रंजीत यादव, विपिन मुर्मू, विशाल सिंह आदि उपस्थित रहे. इस संबंध में बीडीओ हरि उरांव ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. हाइलार्ट्स : देवघर जिला नागरिक मंच ने सौंपा बीडीओ को ज्ञापन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है