देवघर एयरपोर्ट पर 16 लाख रुपये के साथ युवक हिरासत में, आयकर टीम करेगी जांच

आयकर विभाग की टीम जल्द देवघर पहुंचने की बात कही. इधर, पेशे से मजदूरों के एजेंट सोहेल अख्तर ने बताया कि शिकारीपाड़ा के 57 से 60 मजदूर लंबे समय से लद्दाख में 124 आरसीसी व 126 आरसीसी सड़क का काम कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2023 3:41 PM

देवघर एयरपोर्ट के रास्ते दिल्ली जा रहे युवक को 16 लाख रुपये से भरे बैग के साथ कुंडा पुलिस ने देवघर एयरपोर्ट से हिरासत में लिया है. हिरासत में लिया गया युवक सोहेल अख्तर दुमका जिले के शिकारीपाड़ा का रहने वाला है. स्कैनिंग मशीन में जांच के क्रम में पुलिस ने रोक दिया और पैसों की बरामदगी के बारे में पूछताछ की जा रही है.

आयकर कार्यालय धनबाद को दी गयी जानकारी

वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर कुंडा थाना की पुलिस ने आयकर कार्यालय, धनबाद को इसकी जानकारी दे दी है. आयकर विभाग की टीम जल्द देवघर पहुंचने की बात कही. इधर, पेशे से मजदूरों के एजेंट सोहेल अख्तर ने बताया कि शिकारीपाड़ा के 57 से 60 मजदूर लंबे समय से लद्दाख में 124 आरसीसी व 126 आरसीसी सड़क का काम कर रहे हैं.

दिल्ली के रास्ते लद्दाख जा रहा था युवक

सड़क का काम करवा रही कंपनी ने सभी मजदूरों का बैंक खाता खोलकर उसमें मजदूरी का पैसा भेजा था, उसी पैसों को निकालकर देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली के रास्ते लद्दाख जा रहे थे. वहां पैसों का भुगतान नहीं होने से नाराज मजदूरों ने काम बंद कर दिया है. एयरपोर्ट पर 1:25 बजे दिल्ली के लिए फ्लाइट थी, उसी से वह जाने वाला था.

Also Read: रांची एयरपोर्ट से गोवा समेत इन जगहों के लिए शुरू हो सकती है सीधी विमान सेवा, देवघर के लिए भी जल्द

देवघर से पटना और रांची की उड़ान 1 मार्च से

उल्लेखनीय है कि देवघर एयरपोर्ट से देश के कई शहरों के लिए विमान सेवा शुरू हो गयी है. हालांकि, अभी रांची और पटना के लिए देवघर से विमान सेवा की शुरुआत नहीं हुई है. 17 फरवरी से देवघर से रांची और देवघर से पटना के बीच हवाई सेवा शुरू होने वाली थी, लेकिन इसे 1 मार्च तक के लिए टाल दिया गया. यानी अब 1 मार्च से इन दोनों शहरों के लिए विमान सेवा शुरू होगी.

Also Read: High Court: देवघर एयरपोर्ट के निर्माण व नाइट लैंडिंग मामले में 9 भवन मालिकों को नोटिस जारी करने का आदेश

Next Article

Exit mobile version