Deoghar Accident: कांवरियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, एक नाबालिग समेत 5 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
Deoghar Accident: देवघर में आज मंगलवार की अगले सुबह एक भीषण सड़क हादसे में बस चालक समेत 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी. जमुनिया के पास कांवरियों से भरी बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई है. हादसे में 23 लोग घायल हैं. सभी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Deoghar Accident | देवघर, संजीत मंडल: देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड स्थित जमुनिया के पास आज मंगलवार की अहले सुबह कांवरियों से भरी बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में बस चालक समेत 5 श्रद्धालुओं की मौत की आधिकारिक सूचना है. इसमें एक नाबालिग भी शामिल है. इसके अलावा 23 श्रद्धालु घायल बताये जा रहे हैं. इनमें कई गंभीर रूप से भी घायल हैं. घटना की सूचना पाकर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है. सभी मृतकों और घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया है.
बिहार के 4 लोगों की गयी जान
मृतकों की पहचान देवघर जिले के मनोहरपुर थाना अंतर्गत चकरमा गांव निवासी 40 वर्षीय सुभाष तुरी, बिहार के पश्चिम चंपारण जिला के लोकरिया थाना अंतर्गत मतराजी गांव निवासी 45 वर्षीय दुर्गावती देवी और 35 वर्षीय जानकी देवी, पटना जिले के धनरूआ थाना अंतर्गत तरेगना गांव निवासी 40 वर्षीय समदा देवी और वैशाली जिला के महनार गांव निवासी सुनील पंडित का 14 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार उर्फ शिवराज के रूप में हुई है.
बसुकिनाथ धाम जा रहे थे श्रद्धालु
देवघर एसडीओ रवि कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धालु देवघर बाबा धाम से दर्शन कर बासुकिनाथ धाम जा रहे थे. इसी बीच सुबह करीब 5 बजे चालक को झपकी आयी और बस अनियंत्रित होकर गैस सिलेंडर लदे एक ट्रक से जा टकरायी. इसके बाद बस कुछ दूर आगे गयी और ईंट के ढेर से टकरा गयी. हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गयी.
एसडीओ ने बताया कि घटनास्थल पर ही बस चालक समेत 4 लोगों की मौत हो गयी. अस्पताल में इलाज के दौरान एक और श्रद्धालु ने दम तोड़ दिया. अस्पताल में फिलहाल 23 घायलों का इलाज चल रहा है. इनमें कई गंभीर रूप से घायल हैं.
सांसद निशिकांत दुबे ने 18 मौत का किया जिक्र
इसी बीच सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म ‘एक्स’ पर ट्वीट कर इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए 18 श्रद्धालुओं की मौत का जिक्र किया है. हालांकि आधारिक तौर पर अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.
मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है । बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 29, 2025
बस के उड़े परखच्चे
बस और ट्रक के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गये हैं. हालांकि बस में सवार कुछ श्रद्धालु पूरी तरह से सुरक्षित हैं. वहीं कुछ लोगों को मामूली चोटें आयी है. कांवरियों से भरी बस की टक्कर गैस सिलेंडर से लदे ट्रक से हुई है.
यह भी पढ़ें
तीसरी सोमवारी पर बाबाधाम का कण-कण भक्ति में लीन, देर शाम तक 2.5 लाख भक्तों ने चढ़ाया जल
