मारगोमुंडा के खमरबाद गांव में बिजली बहाल करने की मांग

समस्या समाधान को लेकर ग्रामीणों में विभाग के वरीय अधिकारी को पत्र लिखा है

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 9:59 PM

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र की बनसीमी पंचायत के खमरबाद गांव में आठ माह से विद्युत आपूर्ति बाधित है. समस्या समाधान को लेकर ग्रामीणों में विभाग के वरीय अधिकारी को पत्र लिखा है. ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के समय 11 हजार मेन लाइन बनसीमी होते हुए खमरबाद आया था. पर मेन लाइन के नीचे बनसीमी के आदमी ने अपना घर बनाने के बहाने 11 हजार मेन लाइन काट दिया, लेकिन आज तक घर नहीं बना है. इसके कारण खमरबाद गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी है. विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से छात्रों के पठन-पाठन समेत किसानों के सिंचाई कार्य ठप हो गया है. खमरबाद में विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग ग्रामिणों ने विभाग से किया है. मौके पर गुड़िया देवी, सुनिता देवी, बुधनी देवी, टिपो देवी, प्रभा देवी, गंगीया देवी, रिचा देवी, रस्सी देवी, चंपा देवी, चांदमनि देवी, दुलारी देवी, फुलमनी हेंब्रम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है