देवघर : टेक्सटाइल इंडस्ट्री में निवेश के लिए बोर्ड की बैठक में लिया जायेगा निर्णय

झारखंड की उद्योग नीति में टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज को प्रायोरिटी में रखा गया है. संताल परगना खासकर देवघर में टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज की असीम संभावनाएं हैं. झारखंड में टेक्सटाइल इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए यहां के उद्यमियों को बैकअप देने के लिए रिलायंस से अपेक्षा है कि पहल करे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2023 7:38 AM

देवघर. झारखंड की उद्योग नीति में टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज को प्रायोरिटी में रखा गया है. संताल परगना खासकर देवघर में टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज की असीम संभावनाएं हैं. झारखंड में टेक्सटाइल इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए यहां के उद्यमियों को बैकअप देने के लिए रिलायंस से अपेक्षा है कि पहल करे. उक्त बातें संताल परगना चैंबर के प्रतिनिधिमंडल ने देवघर आये रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीइओ(टेक्सटायल व्यवसाय) प्रदीप भंडारी से कही. सीइओ श्री भंडारी बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने देवघर आये थे. उनसे बातचीत के क्रम में चैंबर ने अपेक्षा जतायी कि देवघर में रिलायंस इंडस्ट्रीज निवेश की योजना बनाये. चैंबर के प्रस्ताव पर सीइओ ने कहा कि आपके प्रस्ताव पर रिलायंस बोर्ड की बैठक में विचार किया जायेगा. उम्मीद है कि बोर्ड इस दिशा में सकारात्मक निर्णय लेगा.

चैंबर ने सीइओ से कहा

आपके दूरदर्शी और प्रगतिशील कदमों से टेक्सटाइल व्यवसाय में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जबरदस्त सफलता अर्जित की है. अगले तीन वर्षों में रिलायंस टेक्सटाइल व्यवसाय में रिटेल सेल्स को 800 से 1800 करोड़ करने की आपकी प्रतिबद्धता उत्साही और सराहनीय है. आप विमल ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए उत्पाद, ब्रांडिंग और नवाचार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और एक समकालीन हाई-फैशन उत्पाद के रूप में इसे स्थापित करना चाहते हैं. रिलायंस अपने उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए नये युग के उद्यमियों से संपर्क करती है. यह देश के नये, युवा उद्यमियों को उत्साहित करने वाली बात है.

Also Read: Jharkhand Breaking News Live: जगन्नाथपुर मंदिर में रथ यात्रा की समीक्षा करेंगे वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव

चैंबर ने किया स्वागत

सर्किट हाउस में शनिवार को चैंबर के पदाधिकारियों ने सीइओ श्री भंडारी को बुके देकर स्वागत किया और उनको सम्मान पत्र सौंपा. चैंबर के प्रतिनिधिमंडल में महासचिव प्रमोद छावछरिया, कोषाध्यक्ष दीपक सराइयां और वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य संजीत कुमार सिंह और सामाजिक कार्यकर्ता अभय कुमार भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version