रेलवे ट्रैक से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद

रेल थाना क्षेत्र अंतगर्त जोड़ामो व मधुपुर के बीच रेलवे फाटक संख्या 18 के निकट अप और डाउन रेल ट्रैक के बीच से एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 9:22 PM

मधुपुर.

रेल थाना क्षेत्र अंतगर्त जोड़ामो व मधुपुर के बीच रेलवे फाटक संख्या 18 के निकट अप और डाउन रेल ट्रैक के बीच से एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. मामले की सूचना पर मधुपुर आरपीएफ के अधिकारी घटनास्थल पहुंचकर जांच की. आरपीएफ ने बताया कि, किसी अज्ञात ट्रेन के चपेट में आने से उक्त व्यक्ति हादसे का शिकार हुआ है. बताया जाता है कि घटनास्थल आउटर सिंगल के बाहर रहने के कारण पाथरोल थाना की पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक के पास पहचान के लिए कोई कागजात नहीं मिला. इस संबंध में पाथरोल थाना में यूडी मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मृतक के पहचान का प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version