Deoghar news : रेलवे ट्रेक पर संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस
देवघर-गोड्डा रेललाइन मोहनपुर थाना क्षेत्र के खोपचवा गांव में शुक्रवार को रेलवे ट्रेक पर एक युवती का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
प्रतिनिधि, मोहनपुर. देवघर-गोड्डा रेललाइन मोहनपुर थाना क्षेत्र के खोपचवा गांव में शुक्रवार को रेलवे ट्रेक पर एक युवती का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. युवती की पहचान खोपचवा गांव निवासी हरिहर राय की पुत्री भारती कुमारी उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार और एसआइ मनींद्र कुमार सदल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतका नवम कक्षा की छात्रा थी और सुबह से ही घर पर नहीं थी, परिजन उसकी काफी खोजबीन कर रहे थे. उसी दौरान सूचना मिली कि रेलवे ट्रेक पर एक शव पड़ा है. परिजन पहुंचे और उसे अपनी पुत्री के रूप में पहचान की. बताया जाता है कि गोड्डा से देवघर जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई प्रतीत होती है, परंतु पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर हर बिंदु पर जांच कर रही है. शव के सिर और पैरों में चोट और कटे हुए निशान पाये गये हैं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
