Deoghar news : रेलवे ट्रैक के पास मिला अधेड़ का शव, नहीं हो सकी पहचान

जसीडीह-देवघर स्टेशन के बीच नंदन पहाड़ के समीप रेलवे ट्रैक के साफस से पुलिस ने 40 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद किया है. घटना की सूचना पर नगर थाने व जसीडीह पुलिस ने मौके पर जांच की.

By NISHIDH MALVIYA | March 17, 2025 9:11 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह-देवघर स्टेशन के बीच नंदन पहाड़ के समीप रेलवे ट्रैक के पास से सोमवार को पुलिस ने 40वर्षीय अधेड़ का शव बरामद किया. अधेड़ की पहचान नही हो सकी है. घटना की सूचना मिलने पर नगर थाने व जसीडीह आरपीएफ से पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. इसके बाद शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह को स्टेशन के अधिकारी ने थाने को सूचना दी थी कि उक्त स्थान के रेलवे लाइन के पोल संख्या 4/7-8 के बीच रेलवे ट्रैक के पास एक शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही थाना से एएसआइ संतोष,आरपीएफ एएसआइ सुनील कुमार पाठक जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंच और जांच-पड़ताल कर शव बरामद किया. पुलिस को अधेड़ के पास से उसकी पहचान के लिए किसी प्रकार का कोई परिचय पत्र व सामान नहीं मिला है, जबकि आसपास के कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन किसी ने शव की पहचान नही की. बहरहाल अब तक शव की पहचान नही हो पायी है. पुलिस ने आशंका जताते हुए कहा कि संभवत अधेड़ ट्रेन की चपेट में आ गया होगा. इस कारण उसकी मौत हो गयी होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा किया जायेगा. अधेड़ के शरीर पर लाल रंग की चेकदार शर्ट व काला रंग का पेंट था. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है