झारखंड में Naukri का झांसा देकर ठगी, Deoghar airport में बहाली के नाम पर 3 युवकों से ठगे 1.43 लाख रुपये

Deoghar Airport Job: देवघर एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन युवकों से 1.43 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. इस संबंध में मंगलवार को पीड़ित युवक साइबर थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दी तथा दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2022 4:57 AM

Deoghar Airport Job: देवघर एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन युवकों से 1.43 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. इस संबंध में मंगलवार को पीड़ित युवक साइबर थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दी तथा दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की. पहली घटना बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के रंगामटिया गांव निवासी फाल्गुनी कुमार के साथ हुई. वह वर्तमान में सत्संग मुहल्ले के अटल स्मृति पार्क के समीप लॉज में रहता है. बरमसिया चौक के समीप उसने एक दुकान की दीवार पर एयरपोर्ट में बहाली का पंपलेट चिपका हुआ देखा, जिसमें अंकित मोबाइल नंबर पर उसने फोन कर नौकरी की इच्छा जतायी. इस दौरान फोन उठाने वाले व्यक्ति ने फाल्गुनी से आधार कार्ड, इंटर की मार्कशीट की मांग करते हुए बारी-बारी से रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 550 रुपये, एक निजी बैंक में खाता खोलने के नाम पर 3500 रुपये, 4650 रुपये पुलिस वेरीफिकेशन के नाम पर व सिक्योरिटी मनी के नाम पर 7600 रुपये मांगा. इस तरह पीड़ित ने कुल 18 हजार रुपये दिये गये खाते में भेज दिया. इसके बाद युवक से 750 रुपये की फिर से डिमांड की गयी तो युवक को संदेह हुआ.

ठगी का शिकार हो चुका युवक अपने दोस्तों के साथ मंगलवार की सुबह एयरपोर्ट पहुंच गया. वहां पहुंच कर सिक्योरिटी गार्ड से बहाली के बारे में पूछताछ की, तो पता चला कि एयरपोर्ट में ऐसी किसी भी तरह की बहाली नहीं हो रही है. खुद को ठगा महसूस करते हुए फाल्गुनी व उसके साथी साइबर थाना पहुंचे व अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दी. वहीं दूसरी घटना में देवघर शहर के चंदाजोरी निवासी संजीत कुमार ने बैजू मंदर गली में लगे पंपलेट देख नौकरी की इच्छा लेकर दिये गये नंबर पर कॉल किया. इसके बाद उसे भी झांसा देकर 20 हजार रुपये की ठगी कर ली. वहीं तीसरी घटना में अमित कुमार सिंह भी इसी प्रकार से जाल में फंस कर 1.05 लाख रुपये गंवा बैठे. तीनों युवकों ने साइबर थाना में लिखित शिकायत दी है.

Also Read: Fashion Technology में आगे बढ़ेगा संताल परगना, खुलेगा NIFT सेंटर, MP Nishikant Dubey को मिला ये आश्वासन

पीड़ित युवकों ने बताया कि पंपलेट पर दिये गये गये नंबर पर कॉल करने पर एक युवक व एक युवती फोन उठाते हैं. वह अपने-अपने तरीके से इच्छुक बेरोजगारों से डील करते हैं. फिर ठगी का शिकार बनाते हैं. इधर, एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि इस तरह की घटना की जानकारी नहीं मिली है. यदि मिलेगी तो त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी कर ठगी के इस गिरोह पर अंकुश लगाया जायेगा.

रिपोर्ट : अजय यादव, देवघर

Next Article

Exit mobile version