Cyber Crime: देवघर DC का फर्जी WhatsApp Account बनाकर मांग रहा था पैसे, FIR का निर्देश, उपायुक्त ने की ये अपील

देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि उपायुक्त देवघर, उपायुक्त कार्यालय, मंजूनाथ भजंत्री, आईएएस मंजूनाथ भजंत्री जैसे अन्य नाम से किसी भी तरह का कोई व्हाट्सएप मैसेज, ईमेल, फ्रेंड रिक्वेस्ट आदि आने पर सावधान रहें और तुरंत इसकी सूचना साइबर थाना या निकटतम थाने को दें.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 17, 2023 8:13 PM

देवघर : डीसी मंजूनाथ भजंत्री के नाम से फर्जी व्हाट्सएप एकाउंट बनाकर पैसे की मांग करने वाले पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. दरअसल, मोबाइल नंबर 9335100287 पर व्हाट्सएप आईडी बनाकर कई लोगों से पैसे की मांग की गयी. इस आईडी में डीसी मंजूनाथ भजंत्री की तस्वीर भी लगी है. जिला प्रशासन द्वारा चैट के शॉट्स भी जारी किये गये हैं. देवघर के साइबर थाना के डीएसपी सुमित प्रसाद ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. जांच में पता चला है कि नंबर झारखंड से बाहर का है. उसे ट्रेस आउट कर लिया गया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी.

डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने लोगों को किया जागरूक

देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि उपायुक्त देवघर, उपायुक्त कार्यालय, मंजूनाथ भजंत्री, आईएएस मंजूनाथ भजंत्री जैसे अन्य नाम से किसी भी तरह का कोई व्हाट्सएप मैसेज, ईमेल, फ्रेंड रिक्वेस्ट आदि आने पर सावधान रहें और तुरंत इसकी सूचना साइबर थाना या निकटतम थाने को दें.

Also Read: JPSC प्रथम उपसमाहर्ता सीमित परीक्षा: Deputy Collector बने सहायक शिक्षक कांचन मुखर्जी को मिला 17वां स्थान

क्या कहते हैं साइबर डीएसपी

देवघर के साइबर थाना के डीएसपी सुमित प्रसाद बताते हैं कि मामला संज्ञान में आया है. मोबाइल नंबर की पड़ताल की गयी है. दिये गये नंबर पर देवघर डीसी की फोटो का इस्तेमाल किया गया है. जांच में पता चला है कि नंबर झारखंड से बाहर का है. उसे ट्रेस आउट कर लिया गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की कार्रवाई होगी.

Also Read: झारखंड के लातेहार में गुस्से में गजराज, कई घरों को किया क्षतिग्रस्त, दहशत में 20 गांवों के करीब 15 हजार लोग

Next Article

Exit mobile version