हल्दिया–बरौनी पाइपलाइन से अवैध वाल्व लगाकर क्रूड ऑयल चोरी

रिखिया थाना क्षेत्र के मलहरा व ठाढ़ी गांव के बीच बाघमारी मौजा के पास सुनसान इलाके में अज्ञात अपराधियों ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर तेल चोरी की है. यह वारदात 11 और 12 दिसंबर की रात के बीच अंजाम दी गयी.

By ASHISH KUNDAN | December 14, 2025 9:08 PM

– रिखिया थाना क्षेत्र में प्रेशर ड्रॉप के बाद गश्ती में खुलासा, मौके पर गड्ढा और वाहनों के निशान मिले

-आइओसीएल की बरौनी-बोलपुर टीम मरम्मत में जुटी, पुलिस ने किया स्थल निरीक्षण

-लगातार बढ़ रही घटनाओं से विस्फोट व आपूर्ति बाधित होने का खतरा

प्रभात खबर टोली, देवघर/मोहनपुर

रिखिया थाना क्षेत्र के मलहरा व ठाढ़ी गांव के बीच बाघमारी मौजा के पास सुनसान इलाके में अज्ञात अपराधियों ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर तेल चोरी की है. यह वारदात 11 और 12 दिसंबर की रात के बीच अंजाम दी गयी. पाइपलाइन में दबाव कम होने की सूचना मिलते ही आइओसीएल की डीजीआर सुरक्षा टीम और तकनीकी कर्मियों ने पैदल गश्ती शुरू की, तब इस संगठित चोरी का खुलासा हुआ. जांच के दौरान पाया गया कि अपराधियों ने पाइपलाइन के पास करीब छह फीट गहरा गोल गड्ढा खोदा था. नीचे पाइप पर पाइप फिटिंग्स और अवैध वाल्व लगाया गया था, जिसके सहारे पाइप के जरिये तेल निकाला गया है. उक्त गड्ढ़े में रिसाव से तेल भरा पाया गया. घटनास्थल पर गाड़ी के आने-जाने के स्पष्ट चक्के के निशान भी मिले हैं, जिससे आशंका है कि तेल को किसी बड़े वाहन या टैंकर में भरकर ले जाया गया. यह पूरी कार्रवाई तकनीकी जानकारी रखने वाले संगठित गिरोह की ओर इशारा करती है.

सूत्रों के अनुसार, आइओसीएल पाइपलाइन में जैसे ही प्रेशर ड्रॉप दर्ज हुआ, पूरे सेक्शन में अलर्ट जारी किया गया. डीजीआर गार्ड और लाइन पेट्रोलिंग टीम ने इलाके की बारीकी से जांच की. इसके बाद मामले की सूचना आइओसीएल मुख्यालय को दी गयी. मुख्यालय के निर्देश पर बरौनी-बोलपुर सेक्शन की विशेषज्ञ टीम को मौके पर बुलाया गया, जो फिलहाल क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत और सुरक्षा बहाली में जुटी है. मरम्मत कार्य के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा उपाय भी अपनाये जा रहे हैं, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं हो. घटना की जानकारी मिलते ही रिखिया थाना प्रभारी प्रभात कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में किसी प्रकार की लिखित या मौखिक शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. इसके बावजूद स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. पुलिस ने आसपास के इलाकों में पूछताछ शुरू कर दी है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. वहीं आइओसीएल के अधिकारी फिलहाल मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं. उनका कहना है कि मुख्यालय से निर्देश मिलते ही थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी जायेगी.

संगठित तेल चोर गिरोह के निशाने पर पाइपलाइन

जानकारी हो कि पाइपलाइन अत्यधिक दबाव और ज्वलनशील उत्पादों से भरी रहती है. ऐसे में इस तरह की छेड़छाड़ न केवल राष्ट्रीय संपत्ति की चोरी है, बल्कि बड़े विस्फोट, आग और जानमाल के नुकसान का गंभीर खतरा भी पैदा करती है. पारादीप-हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन करीब सालभर से संगठित तेल चोर गिरोहों के निशाने पर है. संताल परगना के देवघर और जामताड़ा जिलों में पिछले एक वर्ष के दौरान आधा दर्जन से अधिक बार पाइपलाइन से क्रूड ऑयल चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. तकनीकी रूप से प्रशिक्षित अपराधियों का यह नेटवर्क हर बार नये तरीके अपनाकर लाखों रुपये का नुकसान पहुंचा रहा है. पिछली घटनाओं पर नजर डालें तो 11 जुलाई 2025 की सुबह जसीडीह थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव के पास जंगल में पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर तेल चोरी की कोशिश की गयी थी. दो जून को जसीडीह थाना क्षेत्र के तुलसीटांड़ गांव में तेल रिसाव से चोरी का मामला उजागर हुआ था. आठ और नौ मई की रात मधुपुर थाना क्षेत्र के बदिया गांव में पाइपलाइन पर क्लैंप और दो वाल्व लगाकर चोरी की तैयारी की गयी थी. 18 जनवरी 2025 को कुंडा थाना क्षेत्र के झारखंडी गांव में करीब 10 हजार लीटर क्रूड ऑयल चोरी किया गया. इससे पहले छह जून 2024 की रात जामताड़ा जिले के नाला थाना क्षेत्र के राख गांव में पाइपलाइन से जुड़े टैंकर में आठ से नौ किलोलीटर डीजल भरा जा चुका था.

आठ दिन पूर्व पुलिस ने पकड़ा था पांच संदिग्धों को

तीन दिसंबर को देवघर पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र में सक्रिय अंतरराज्यीय क्रूड ऑयल चोर गिरोह के एक बड़े षडयंत्र का खुलासा किया था. इस दौरान जसीडीह बाजार स्थित मयंक होटल से गुजरात, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था. इन घटनाओं की कड़ी में ताजा मामला एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि आखिर इतनी संवेदनशील पाइपलाइन की सुरक्षा में चूक क्यों हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है