deoghar news : बाबा मंदिर में मुंडन करने को लगी रही भीड़

गुरुवार को बाबा मंदिर में जलार्पण करने आये भक्तों का तांता लगा रहा. इस दौरान भीड़ अपेक्षाकृत कम होने के बाद भी शीघ्रदर्शनम कूपन व्यवस्था का क्रेज देखा गया.

By Sanjeev Mishra | April 17, 2025 8:31 PM

संवाददाता, देवघर : गुरुवार को बाबा मंदिर में जलार्पण करने आये भक्तों का तांता लगा रहा. इस दौरान भीड़ अपेक्षाकृत कम होने के बाद भी शीघ्रदर्शनम कूपन व्यवस्था का क्रेज देखा गया. पट खुलने के पूर्व कतार ओवरब्रिज में आधे दूर तक पहुंच गयी थी. वहीं दैनिक पूजा के बाद सवा पांच बजे से जैसे ही आम भक्तों के लिए पट खोला गया, तो दो घंटे के अंदर कतार संस्कार मंडप में आकर सिमट गयी. वहीं सुबह आठ बजे से कूपन व्यवस्था शुरू होने के बाद कूपन लेकर प्रशासनिक भवन की ओर जाने वाले भक्तों की अच्छी भीड़ एक घंटे तक रही. उसके बाद यहां भी भीड़ कम हो गयी, बावजूद 2818 लोगों ने कूपन लेकर जलार्पण किये. आम कतार से भक्तों को 45 मिनट, तो कूपन वाले रास्ते से 15 से 20 मिनट में जलार्पण हो रहा था. हाइलाइट्स – 2818 लोगों ने कूपन व्यवस्था के तहत किया जलार्पण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है