घाघरा व कानों के बीच खेला गया फाइनल मैच

क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

By BALRAM | August 18, 2025 9:30 PM

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के बनसीमी मैदान में घाघरा प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में एक दर्जन से अधिक टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच कानों व घाघरा के बीच खेला गया. जिसका उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि अकदस हसन ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल के साथ पढ़ाई भी जरूरी है. इसलिए युवाओं से अपील है कि पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें. शिक्षा हासिल करके आगे बढ़ा जा सकता है. क्रिकेट दुनिया का सबसे रोमांचक खेल बनता जा रहा है. इस दौरान घाघरा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 117 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी कानों की टीम ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. विजेता व उपविजेता टीम को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है