बंदोबस्त पदाधिकारी ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

मधुपुर प्रखंड क्षेत्र की गड़िया पंचायत भवन परिसर में कोर्ट कैंप का आयोजन

By BALRAM | November 9, 2025 8:39 PM

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की गड़िया पंचायत भवन परिसर में रविवार को जिले के बंदोबस्त पदाधिकारी मनोज कुमार ने कोर्ट कैंप का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की जमीन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को सुना और उनके निराकरण का प्रयास किया. उन्होंने जमीन के मालिकाना हक, बंटवारे, भूमि अधिग्रहण संबंधी शिकायतों को सुना. इन समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया. बताया कि प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को कोर्ट कैंप आयोजित किया जाता है. जिसमें ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जाता है. मौके पर अधिवक्ता समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. हाइलार्ट्स : मधुपुर प्रखंड क्षेत्र की गड़िया पंचायत भवन परिसर में कोर्ट कैंप का आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है