खेल दिवस पर मधुपुर में होगा फुटबॉल नॉकआउट लीग
मधुपुर के पंचमंदिर रोड स्थित एक निजी आवासीय परिसर में की मंत्रणा
मधुपुर. शहर के पंचमंदिर रोड स्थित एक निजी आवासीय परिसर में रविवार को 29 अगस्त खेल दिवस पर नॉकआउट लीग फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन किये जाने को लेकर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष विद्रोह मित्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से टूर्नामेंट को नॉकआउट प्रारूप में कराने का निर्णय लिया गया. बालक वर्ग व बालिका वर्ग की कुल 12 टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी. प्रतियोगिता शहर के पथलचपटी स्थित आम बागान मैदान में आयोजित होगी. बैठक में प्रतियोगिता को सफल आयोजन को लेकर अलग-अलग जिम्मेदारियां संघ के सदस्यों को सौंपा गया. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष राम चंद्र झा, विद्युत सोरेन, सचिव विष्णु टुडू, कोषाध्यक्ष राजेश सोरेन, कोच राहुल सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
