संविधान के मूल्यों को आत्मसात करें विद्यार्थी : प्रभारी प्राचार्य
मधुपुर कॉलेज में मनाया गया संविधान दिवस
मधुपुर. स्थानीय महाविद्यालय परिसर में बुधवार को संविधान दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर एनएसएस ईकाई थ्री के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अनीता गुआ हेंब्रम व कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ रत्नाकर भारती ने बाबा साहेब डाॅ भीमराव आंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. वहीं, प्रभारी प्राचार्य ने संविधान दिवस पर छात्रों को बाबा साहेब के उसूलों और संविधान की जानकारी दी. प्रेरणा भारती के सदस्य अरुण निर्झर ने संविधान के मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए इसे अपने दैनिक दिनों में अमल करने के लिए प्रेरित किया. हिंदी विभाग के प्रोफेसर पूनम कुजूर ने छात्रों को संविधान के मूल्यों को अपने छात्र जीवन से अमल करने के लिए आह्वान किया. हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष सह बर्सर डॉ. रंजीत कुमार ने संविधान का अपने निजी जीवन में उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने संविधान को प्रत्येक घर में पवित्र ग्रंथ के तौर रखे जाने पर विशेष बल दिया. राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रेम रोशन एक्का ने संविधान की प्रस्तावना के बारे में विस्तार से बताया. डॉ यतेंद्र प्रसाद झा ने सभी को संविधान की शपथ प्रस्तावना का पाठ कराकर दिलाया. एनएसएस यूनिट 3 के नोडल पदाधिकारी डॉ अनीता गुआ हेंब्रम ने छात्रों को संविधान को समझ कर अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने पर बल दिया. कार्यक्रम का मंच संचालन वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष रंजीत कुमार प्रसाद ने किया. इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने संविधान के बारे में एक एकांकी प्रस्तुत किया. साथ ही संविधान की विशेषताओं के बारे में उपस्थितों को समझाने का प्रयास किया. मौके पर शिक्षक व छात्र- छात्रा मौजूद थे. हाइलार्ट्स : मधुपुर कॉलेज में मनाया गया संविधान दिवस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
