संविधान की रक्षा हर नागरिकों का कर्तव्य : धनंजय प्रसाद

राहुल अध्ययन केंद्र में मनाया गया संविधान दिवस

By BALRAM | November 26, 2025 8:43 PM

मधुपुर. शहर के भेड़वा नावाडीह स्थित राहुल अध्ययन केंद्र में बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर अधिवक्ता, संविधान साथी, शिक्षक व समाजकर्मी ने संविधान की प्रस्तावना की पाठ करते हुए संविधान की रक्षा व बचाने का संकल्प लिया. वहीं, धनंजय प्रसाद ने कहा कि आज संविधान दिवस है. इसे हम स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाते हैं. संविधान निर्माताओं ने अथक प्रयास कर इसे आज के ही दिन 26 नवंबर 1949 को देश के नाम समर्पित किया था. हमारा संविधान हमें समाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म व उपासना की स्वतंत्रता के साथ व्यक्तिगत प्रतिष्ठा व अवसर प्रदान करता है. संविधान के तहत अमीरी व गरीबी का फर्क खत्म करना, शिक्षा, स्वस्थ सबके के लिए बराबर तरीके से बहाल करना सरकार का कर्तव्य होता है. कानून के समक्ष सभी जन बराबर है, अमीर, गरीब, उंच, नीच, जाति, धर्म के आधार पर किसी के साथ कोई फर्क नहीं किया जा सकता है. इतने बावजूद आज लोगों के संवैधानिक अधिकारों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और संविधान को खत्म करने की साजिश की जा रही है. ऐसे में हर नागरिकों का कर्तव्य बनता है कि संविधान की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करें. क्योंकि जब संविधान बचेगा तभी आपका अस्तित्व बचेगा. इस अवसर पर ओम प्रकाश, नदीम, धर्मेन्द्र मंडल, इसरत, बीणा देवी, अधिवक्ता बाल किशोर चौधरी, अमित, सुखदेव आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किया. हाइलार्ट्स : राहुल अध्ययन केंद्र में मनाया गया संविधान दिवस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है