Deoghar news : मीडिया टैलेंट हंट के माध्यम से नये पार्टी प्रवक्ताओं का चयन करेगी कांग्रेस पार्टी

कांग्रेस पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जिले व कस्बे में भी नये प्रवक्ताओं का चयन करने के लिए टैलेंट हंट चला रही है. इस क्रम में देवघर जिले में अभियान के संबंध में जिला संयोजक ने जानकारी दी.

By BALRAM | November 27, 2025 7:50 PM

मधुपुर . कांग्रेस पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जिले व कस्बे में भी नये प्रवक्ताओं का चयन करने के लिए टैलेंट हंट चला रही है. मीडिया टैलेंट हंट के तहत पार्टी प्रवक्ता की नियुक्ति के लिए प्रतिभा खोज कार्यक्रम पूरे देश में एक साथ चलाया जा रहा है. पीर्टी की ओर से जिला, प्रखंड व गांव स्तर से प्रतिभा खोजने का काम किया जा रहा है. उक्त बातें कांग्रेस जिला संयोजक शबाना खातून व अवधेश प्रजापति ने संयुक्त रूप प्रेस वार्ता में कहा. कहा कि प्रवक्ता ऐसा हो, जो पार्टी के विचारों के साथ किसी भी मंच पर मजबूती से रख सके. इसको लेकर सभी संयोजकों को एक लिंक भेजा गया है. इस लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा. कहा कि कांग्रेस के विचारों को चयनित प्रवक्ता अपने टैलेंट से हर व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करेंगे. ज्यादा प्रतिभावान व्यक्ति को राष्ट्रीय प्रवक्ता तक पहुंचने का रास्ता मिलेगा. इस दौरान भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा संविधान को बदलने का काम कर रही है. बताया कि देवघर, जामताड़ा व दुमका जिले में मीडिया टैलेंट हंट के माध्यम से पार्टी प्रवक्ता की नियुक्ति होगी. कांग्रेस ने अपने अभियान से युवा व महिलाओं को आगे आने का आह्वान किया है. मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष सैफ अहमद, गोल्डी खान, राजा, इंटक उपाध्यक्ष अमर शर्मा व कैलाश रजक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है