कांग्रेस ने पूर्व सांसद को पार्टी झंडे से दी श्रद्धांजलि
डाक बंगला मैदान में जनाजे की नमाज में शामिल हुए कांग्रेसी नेता
मधुपुर. गोड्डा लोकसभा के पूर्व सांसद प्रो सलाउद्दीन अंसारी के निधन पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें शनिवार को भावपूर्ण विदाई दी. शहर के डाक बंगला मैदान में जनाजे की नमाज में देवघर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकुंद दास, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ. मुन्नम संजय, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश, प्रदेश सचिव व पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष फैयाज कैसर, जिला महासचिव व प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, मधुपुर प्रखंड अध्यक्ष उमेश रजक, मारगोमुंडा प्रखंड अध्यक्ष जयशंकर शरण, नगर अध्यक्ष मो. शैफ और राजा आदि पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए. सभी ने पार्थिव शरीर पर कांग्रेस पार्टी का झंडा ओढ़ाकर और पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया. प्रो. सलाउद्दीन अंसारी ने 1985 के उपचुनाव में जीत हासिल किया था और लगभग चार वर्षों तक गोड्डा के सांसद के रूप में सादगी की मिसाल पेश किया. झारखंड कांग्रेस ने दुख की घड़ी में अपनी संवेदना व्यक्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
