दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर सदस्यों ने किया विमर्श
दुर्गा पूजा को लेकर समिति के सदस्यों ने की बैठक
मधुपुर. शहर के खलासी मोहल्ला स्थित मिलन संघ सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पिछले वर्ष हुई पूजा में खर्च समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इस वर्ष दुर्गा पूजा भव्य व आकर्षक ढंग से मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. पूजा को शांति पूर्ण व भक्ति मय माहौल में संपन्न कराने को लेकर समिति को सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गयी. नवरात्र व दुर्गा पूजा सप्तमी, महाअष्टमी, महानवमी व विजया दशमी को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर ओमप्रकाश सिंह, त्रिपुरारी सिंह, पप्पू सिंह, शांति रंजन मुखर्जी, मनोज चौधरी, उमेश चौधरी, दिलीप मित्रा, अर्जुन रवानी, कपिल शर्मा, सुबोध गुप्ता, अनिल कुमार, विकाश मंडल, विजय सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
