पालोजोरी : खास बांध तालाब पर सीओ ने लगवाया बोर्ड
सरकारी तालाब को सीओ ने कराया डिमार्केशन
पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हटिया परिसर से सटे 1.95 एकड़ रकबा वाली पोखर को अतिक्रमण मुक्त करने व इसका गलत तरीके से व्यवसायिक उपयोग को रोकने के लिए सीओ कृष्ण सिंह मुंडा ने मंगलवार को सरकारी बोर्ड लगवाया, जिसमें जिक्र है कि मौजा नवाडीह थाना संख्या 392 गैर मजरूआ खाता संख्या 34 दाग संख्या 63 रकवा 1.95 एकड़ किस्म पोखर कहकर सर्वे खतियान में दर्ज है. यह सरकारी जमीन है. उक्त भूमि पर किसी भी प्रकार का निर्माण एवं खरीद बिक्री वर्जित है. इस संबंध में पालोजोरी के प्रभारी सीओ कृष्ण सिंह मुंडा ने बताया कि ग्रामीणों ने आवेदन देकर सरकारी तालाब के अतिक्रमण की शिकायत की थी. शिकायत मिलने के बाद इसकी मापी कराया. प्रभारी अंचल निरीक्षण कामदेव प्रसाद, राजस्व कर्मी व अमीन ने मापी कर तालाब के भूमि का डिमार्केशन किया है. इस दौरान पोखर के जमीन पर कुछ निर्माण पाया गया है. संबंधित लोगों को नोटिस किया जायेगा. फिलहाल यहां पर बोर्ड लगाकर सबों को इस भूमि के बारे में जानकारी दी गयी है. जल्द ही सरकारी पोखर को अतिक्रमण मुक्त करने के साथ इसका सौंदर्यीकरण कराते हुए इसके वास्तविक स्वरूप लौटाया जायेगा. ताकि लोगों को इस तालाब से लाभ मिल सके. मौके पर प्रभारी सीआई कामदेव प्रसाद, राजस्व उपनिरीक्षक, अमीन समेत अन्य कर्मी मौजूद थे. वहीं सीओ ने यह भी कहा कि जल्द ही क्षेत्र के अन्य सरकारी व खास तालाबों को भी अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई की जाएगी. हाइलार्ट्स : सरकारी पोखर को किया जायेगा अतिक्रमण मुक्त : सीओ कुछ लोगों ने सरकारी तालाब की जमीन को अतिक्रमण कर बना ली है दुकान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
