मेंटल हेल्थ के प्रति छात्रों को किया जागरूक
विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह में लायंस क्लब का कार्यक्रम आयोजित
मधुपुर. स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में शनिवार को लायंस क्लब के तत्वावधान में विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में देवघर के क्षेत्रीय संयोजक अटल चौरसिया व क्लब के अध्यक्ष प्रेम पाठक उपस्थित रहे. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा व प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि विशेष कर विद्यार्थियों में मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखना अति आवश्यक है. आज एकाग्रता अत्यंत आवश्यक है क्योंकि प्रतियोगिताएं कठिन होती जा रही है और हमारे मस्तिष्क को विकृत करने की बहुत सारी चीज आधुनिक बाजार में उपलब्ध है. अपने आप को जागरूक करना आज के समय की मांग है. क्षेत्रीय संयोजक ने कहा कि आज प्रत्येक व्यक्ति के सामने मन की शांति एवं उनके विचारों का एकत्रीकरण समस्या बनती जा रही है. इसलिए लायंस क्लब ने जागरुकता पैदा करने के लिए पूरे सप्ताह भर का कार्यक्रम निर्धारित किया है. इसके अंतर्गत कई तरह की सभाएं अलग-अलग जगह पर अलग-अलग संस्थानों में की जा रही है और लोगों को जागरूक बनाने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर दर्जनों छात्र- छात्रा मौजूद थे. हाइलार्ट्स : विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह में लायंस क्लब का कार्यक्रम आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
