अधिवक्ता दिवस पर वरिष्ठ अधिवक्ता को किया गया सम्मानित
मधुपुर के अनुमंडल व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजन
मधुपुर. अनुमंडल व्यवहार न्यायालय परिसर में बुधवार को ऑल इंडिया लॉयर्स मुनियों के तत्वावधान में अधिवक्ता दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि एडीजे वन अविनाश कुमार दुबे ने वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश चंद्र राय को शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर एडीजे दुबे ने कहा कि आज के दौर में सम्मान की परंपरा समाप्त होने को है. ऐसे समय में वरिष्ठों को सम्मान देने की शुरुआत एक सराहनीय कार्य है. इससे न सिर्फ वर्तमान में सुधार होगा बल्कि भविष्य भी उज्ज्वल होगा और नयी पीढ़ी को सीख मिलेगी. ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के प्रांतीय उपाध्यक्ष धनंजय प्रसाद ने कहा कि वरीयता, सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यों को देखते हुए वर्ष 2025 के लिए उमेशचंद्र राय को सम्मानित किया गया है. यह सम्मान समारोह का आयोजन 2023 से किया जा रहा है और यह तीसरा वर्ष है. उन्होंने कहा कि यूनियन पिछले साढ़े तीन दशक से अधिवक्ता सहित व जनहित में नि: स्वार्थ भाव से संघर्षरत रहा है. व्यवहार न्यायालय और सिविल जज व एडीजे कोर्ट के लिए लगातार संघर्षरत रहा है. साथ ही यूनियन डेढ़ वर्षों से नि: शुल्क कानूनी परामर्श केंद्र संचालक करता आ रहा है. मौके पर अधिवक्ता चंद्रशेखर सिंह, अली अमजद, विजय कुमार, दिनेश चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
