नम आंखों से मां दुर्गा को दी विदाई
चांदना दुर्गा मंदिर में प्रतिमा पूजन व विसर्जन के साथ ही दुर्गा पूजा संपन्न
सोनारायठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र के चांदना स्थित दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा पूजन व विसर्जन के साथ ही शनिवार को प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा का त्योहार संपन्न हो गया. प्रतिपदा से लेकर द्वादशी तिथि तक प्रखंड क्षेत्र में मां दुर्गा की प्रतिमा का पूजन किया गया. वहीं, विजयादशमी से लेकर द्वादशी तक प्रखंड क्षेत्र में प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम किया गया. लगातार दो सप्ताह तक चलने वाला दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र में उत्सव का माहौल रहता है. दुर्गा पूजा को लेकर सोनारायठाढ़ी, पावे, चांदना, कलहोड़िया, ढोढवा, बसबुटिया गांव में उत्सव का माहौल रहा. शनिवार को चांदना स्थित दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम सम्पन्न हो गया. प्रतिमा विसर्जन के पूर्व महिलाओं ने मां दुर्गा को बेटी के रूप में खोईछा देकर विदाई की. वहीं, प्रतिमा विसर्जन के समय सभी की आंखें नम हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
