Deoghar news : केंद्रीय टीम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर में की स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की जांच

दिल्ली से आयी केंद्रीय टीम ने देवघर के एक यूपीएचसी समेत चार आयुष्मान आरोग्य मंदिर में संचालित योजनाओं की जांच की. टीम ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान को भी देखा.

By RAJIV RANJAN | September 23, 2025 8:35 PM

संवाददाता, देवघर . केंद्र सरकार की ओर से 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलाये जा रहे स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की जांच मंगलवार को केंद्रीय टीम ने किया. इस दौरान एनएचए के दिल्ली मुख्यालय से स्टेट काे-ऑर्डिनेटर हृदयानंद ने मंगलवार को देवघर के एक यूपीएचसी समेत चार आयुष्मान आरोग्य मंदिर में संचालित योजनाओं की जांच की. इस क्रम में केंद्रीय टीम के सदस्य ने सबसे पहले अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर में जांच की, इसके बाद उन्होंने मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर घोरमारा, बलथर, जमुनियां व आमगाछी केंद्र में चल रहे स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की जांच की. उन्होंने जांच के क्रम में केंद्र में महिलाओं को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को देखा, साथ ही महिलाओं के ब्लड प्रेशर, एनीमिया, गर्भवती महिलाओं की एएनसी, खून की कमी, कैंसर की जांच व बच्चों का टीकाकरण हो रहा है या नहीं इसकी भी जांच की. इस दौरान महिलाओं को बेहतर तरीके से योजना का लाभ मिले इसके लिए निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अभियान का उद्देश्य है कि महिलाओं में स्वच्छता, स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरुकता बढ़ाना और परिवारों को सशक्त बनाना है, साथ ही केंद्रीय टीम के सदस्य इसकी रिपोर्ट तैयार कर विभाग को सौंपेगी. मौके पर डीपीएम नीरज कुमार भगत, डीडीएम पोखराज कुमार समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों के स्वास्थ्य कर्मी थे. वहीं बुधवार को केंद्रीय टीम गोड्डा, पाकुड़ में संचालित स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की जांच करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है