बच्चों के बीच बांटी शिक्षण सामग्री

मधुपुर के पटवाबाद में बाल दिवस व स्थाना दिवस पर आयोजन

By BALRAM | November 15, 2025 9:05 PM

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के पटवाबाद स्थित सुकन्या लक्ष्मी जन सहयोग फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट कार्यालय परिसर में शनिवार को बाल दिवस व झारखंड स्थापना दिवस पर बच्चों के बीच सामग्री वितरित किया गया. इस दौरान बच्चों में शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाया गया. संस्था के सचिव शिल्पा कुमार व सदस्यो ने बच्चों के बीच कॉपी, पेन, टूथब्रश, टूथपेस्ट, बिस्कुट, हॉर्लिक्स और सेनिटरी नैपकिन का वितरण किया. संस्था के सदस्यों ने बच्चों को पढ़ाई की महत्ता, स्वच्छ आदतों और स्वास्थ्य के बारे में सरल भाषा में जागरूक किया. बाल दिवस पर बच्चों ने खुशी के साथ अपने विचार भी व्यक्त किए और झारखंड स्थापना दिवस पर राज्य की संस्कृति और गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी दी गयी. वहीं, अमित कुमार ने बताया कि संस्था का उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों तक शिक्षा व स्वास्थ्य की मूलभूत सुविधा पहुंचाना है. संस्था आगे भी इसी तरह सामाजिक और विकासात्मक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी. मौके पर संस्था के सुनंदा प्रसाद, रेशमी कुमारी, छोटी राउत, मौसमी राम, पूनम देवी, रानी कुमारी, मंनुवर आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है