सेवानिवृत्ति पर शिक्षक को दी गयी विदाई

मधुपुर के मध्य विद्यालय जोरामोह में समारोह आयोजित

By BALRAM | October 31, 2025 8:20 PM

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय जोरामोह में शुक्रवार को एक समारोह का आयोजित कर सहायक शिक्षक मोहन कुमार राउत को भावभीनी विदाई दी गयी. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवीन सिंह व शिक्षकों ने राउत को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि राउत ने इस विद्यालय में लगातार 15 वर्षों तक अपनी सेवाएं दी व शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दिया. वे एक कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित व प्रेरणादायी शिक्षक रहे हैं. उन्होंने विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति रुचि और नैतिक मूल्यों का संचार किया. सेवानिवृत्त शिक्षक राउत ने कहा कि विद्यालय और विद्यार्थियों से जो स्नेह मिला, वह जीवनभर याद रहेगा. आप सबका सहयोग और सम्मान मेरे लिए अमूल्य है. मौके पर संकुल साधन सेवी मनोज कुमार सिंह, नवीन सिंह, बब्लू दास, मुरारी प्रसाद सिंह, अनिल राय, रणधीर सिंह, सत्येंद्र प्रसाद, डॉ महतो समेत शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है