मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने लिया बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद, BLO से करेंगे सीधा संवाद
CEC Gyanesh Kumar: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार शनिवार को देवघर पहुंचे. एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. दो दिवसीय प्रवास के दौरान सबसे पहले उन्होंने बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना की. इसके बाद वे बीएलओ से मुलाकात कर निर्वाचन व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे.
CEC Gyanesh Kumar: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार शनिवार को देवघर पहुंचे. देवघर एयरपोर्ट पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार, डीआईजी संताल परगना अंबर लकड़ा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक सौरभ और अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार ने उनका स्वागत किया.
पुलिस जवानों ने निर्वाचन आयुक्त को दिया गार्ड ऑफ ऑनर
पुलिस के जवानों ने एयरपोर्ट के बाहर मुख्य निर्वाचन आयुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान ज्ञानेश कुमार बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा की. इसके बाद वे बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) से मुलाकात कर निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं और जमीनी हकीकत की समीक्षा करेंगे.
बाबा बैद्यनाथ के बुलावे पर आया झारखंड: आयुक्त ज्ञानेश कुमार
देवघर पहुंचने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि वे बाबा बैद्यनाथ के बुलावे पर झारखंड की मंगल कामना के साथ साथ पूरे देश की मंगल कामना के लिए यहां पर पूजा अर्चना की. वे यहां पूरे परिवार के साथ आए हैं. वहां पर मौजूद पुजारियों ने पूरे विधि के साथ पूजा संपन्न करायी.
Also Read: PESA नियमावली पर पूर्व CM चंपाई सोरेन का हेमंत सरकार पर तीखा हमला, कहा- आदिवासियों के साथ हुआ धोखा
Also Read: Train Cancelled : इन ट्रेनों का प्रयागराज में नहीं होगा ठहराव, जान लें काम की बात
