अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वाले दस लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज

बिजली विभाग सारठ विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता के नेतृत्व में टीम ने पकरिया गांव में छापेमारी अभियान चलाया और अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल कर रहे कई लोगों को पकड़ा.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:15 PM

सारठ बाजार . बिजली विभाग ने बिजली चोरी के विरुद्ध अभियान चलाकर दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बिजली चोरी रोकने व राजस्व वसूल को लेकर सारठ विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल की सहायक अभियंता प्रमिला लकड़ा के नेतृत्व में टीम गठित कर पथरड्डा ओपी क्षेत्र के पकरिया गांव में छापेमारी अभियान चलाकर अवैध रूप से बिजली का उपभोग करने वाले दस लोगो के विरुद्ध बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. छापेमारी के दौरान पकरिया गांव निवासी अजीम मियाँ , कलामुद्दीन मियां, मकाइल अंसारी, सोहराब मियाँ, गफ्फार मियां, इब्राहिम मियां, नसीरुद्दीन मियाँ, आसीन अंसारी, निजाम मियां, अब्दुल कादिर अंसारी आदि को अवैध रूप से बिजली का उपभोग करते पाया गया. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उक्त लोगों पर 15 हजार से 27 हजार रुपये तक का बिजली बकाया था. बकाया बिल जमा नही करने पर पूर्व में ही उनलोगों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया था. अधिकारी ने बताया कि कनेक्शन विच्छेद के बाद भी आरोपियों की ओर से अवैध रूप से बिजली का उपभोग किया जा रहा था. अवैध रूप से बिजली उपयोग करने के कारण विभाग द्वारा बकाया बिल के अलावा 4176 रुपए का अतिरिक्त जुर्माना लगाते हुए थाने में बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version