मुखिया दामाद ने ससुरालवालों पर लगाया मारपीट का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

पाथरोल थाना क्षेत्र की बारा पंचायत का मामला

By BALRAM | November 7, 2025 7:59 PM

मधुपुर. पाथरोल थाना क्षेत्र की बारा पंचायत के मुखिया मिंटू शेख के साथ ससुराल वालों द्वारा जमकर मारपीट का मामला सामने आया है. घटना में मुखिया जख्मी हो गया. घटना को लेकर बहादुरपुर गांव निवसी मुखिया ने पाथरोल के बारा गांव निवासी अपने ससुर हफीजुद्दीन शेख, साला असलम शेख, जावेद शेख उर्फ सोनू शेख पर मारपीट कर जख्मी किये जाने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी शादी रुखसाना शेख के साथ हुई थी. वर्तमान में दांपत्य जीवन से उसका दो बेटा व एक बेटी है. फिलहाल उनकी पत्नी अस्वस्थ है और वह मानसिक रूप से बीमार है. बीच-बीच में उसको दौरा पड़ता है. जिसके कारण घर में क्लेश हो जाता है. वह अपनी पत्नी का इलाज भी कर रहे हैं. बताया कि इधर दो दिन पूर्व 5 नवंबर को उनकी पत्नी का दौरा पड़ा. जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ससुर व सास को दी. इसकी सूचना पर उनके ससुर और उनके दो साला उसका घर आया. इसके बाद वे लोग अपनी पुत्री को समझाने के बजाय उल्टे उनके साथ गाली गलौज करने लगे. कहा कि घर पर रखे सूखा बांस को उखाड़ कर उनके सिर पर प्रहार कर दिया. जिससे वह जख्मी हो गया. वहीं, घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. ससुरालवालों ने मुखिया दामाद को मारपीट कर किया जख्मी, प्राथमिकी दर्ज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है