किशोरियों काे सेल्फ डिफेंस का मिला प्रशिक्षण

किशोरियों का कैरियर काउंसलिंग व सेल्फ डिफेंस का दिया गया प्रशिक्षण

By BALRAM | August 24, 2025 11:05 PM

मधुपुर. शहर के बड़बाद स्थित एक होटल सभागार में चेतना विकास देवघर द्वारा किसलय परियोजना के तहत किशोरियों का करियर काउंसलिंग व सेल्फ डिफेंस को लेकर प्रशिक्षित किया गया. इस अवसर पर संस्था की शांपी मंडल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के किशोरियां पढ़ाई के दौरान अपने करियर को लेकर पूर्व से कोई ठोस प्लानिंग नहीं कर पाती है, जिसके कारण उनके परिवार वाले उनके पढ़ाई के महत्व को नहीं समझ पाते हैं. परिणाम स्वरूप अक्सर किशोरियों उच्च शिक्षा का लक्ष्य नहीं निर्धारित कर पाते है. पढ़ाई के साथ ही साथ आज के समय में आये दिन अक्सर जिस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही है. उसके अनुसार अपने आप में एक आत्मविश्वास का होना एवं संकट की घड़ी में हम क्या निर्णय ले सके इसके लिए अपने को तैयार रखना बहुत आवश्यक है. किशोरियों को जानकारी दी गयी कि पढ़ाई के दौरान हमें अपने करियर के बारे में भी एक सोच बनाने की आवश्यकता है. ताकि अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुए आगे बढ़ सके. किशोरियों के माता-पिता एवं अभिभावक में आज के बदलते परिवेश के अनुसार बच्चों के करियर को लेकर सहयोग एवं दिशा निर्देश की भावना की कमी पाई जाती है. ऐसी स्थिति में किशोरियों को अपने माता-पिता एवं अभिभावक को विश्वास में लेते हुए अपने करियर बनाने में कैसे उनका सहयोग कर सके इसकी आवश्यकता है. प्रशिक्षण को सफल बनाने में विपुल, सीमा, अनुज, रहमत, सोनी का महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है