कोर्ट के आदेश से जमीन पर दिलाया दखल
मधुपुर अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के आदेश से 28 साल पुराने कब्जे वाली जमीन पर कराया दखल
मधुपुर. अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के कर्मियों व पुलिस प्रशासन ने सीताराम डालमिया रोड स्थित एक मकान से कब्जा हटाया. बताया जाता है कि वर्ष 1994 से कब्जा किया गया था. जमीन की मालिक सरोज देवी पति स्वर्गीय अमरनाथ चौधरी को अदालत के इस कार्रवाई के बाद उनकी जमीन का कानूनी दखल दिलाया गया. इस कार्यवाही के दौरान दंडाधिकारी के रूप में व्यवहार न्यायालय के पदाधिकारी मौजूद थे. थाना के एएसआई जयराम प्रसाद के अलावा, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात था. कब्जे के विरुद्ध में सरोज देवी ने न्यायालय में मुकदमा दायर किया था. न्यायालय ने मामले की सुनवाई के बाद प्रशासन को जमीन की मालिक को उनका कानूनी हक दिलाने का निर्देश दिया था. इसके बाद रविवार को यह दखल-दहानी (कब्जा हस्तांतरण) की कार्रवाई की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
