रेलवे ट्रैक पर मिले शव की हुई पहचान, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनसिया गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर मिले अज्ञात शव की पहचान छत्तीसी गांव निवासी 21 वर्षीय विकास कुमार उर्फ राजू कुमार महथा के रूप में हुई है.
प्रतिनिधि, मोहनपुर रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनसिया गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर मिले अज्ञात शव की पहचान छत्तीसी गांव निवासी 21 वर्षीय विकास कुमार उर्फ राजू कुमार महथा के रूप में हुई है. सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के नाना रवि कुमार महथा ने शव की पहचान की. मृतक के नाना ने आत्महत्या से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जतायी है. उन्होंने बताया कि विकास बचपन से ननिहाल में रह रहा था और कुछ दिनों पूर्व उसका नगर थाना क्षेत्र के डोमासी मोहल्ला निवासी एक युवती से प्रेम संबंध था. जानकारी मिलने पर दोनों परिवारों ने दूरी बनाने को कहा था. आरोप है कि हाल ही में बातचीत को लेकर युवती के परिजन उग्र हो गये थे और जान से मारने की धमकी दी गयी थी. मंगलवार शाम बाजार जाने की बात कहकर निकले विकास का शव मंगलवार को रेलवे ट्रैक पर मिला. नाना ने साजिश के तहत हत्या कर शव ट्रैक पर रखने का आरोप लगाया है. पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए गांव ले जाया गया. परिजनों द्वारा थाने में आवेदन देने की तैयारी की जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
