रामरुद्र सिंह अध्यक्ष व सचिव बने मिथिलेश कुमार
मधुपुर में प्रखंड पैक्स संघ समिति का किया गया गठन
मधुपुर. प्रखंड के गड़िया पैक्स भवन में मदन प्रसाद भैया की अध्यक्षता में क्षेत्र के विभिन्न पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड पैक्स संघ समिति का गठन किया गया. इसमें रामरुद्र सिंह को अध्यक्ष, अनामुल मियां व इलियास मियां को उपाध्यक्ष बनाया गया. वहीं, मिथिलेश कुमार सिंह को सचिव, अशोक राय को सह सचिव के रूप में चयन किया गया. जबकि शब्बीर हुसैन को कोषाध्यक्ष, सुबोध कुमार राय को मीडिया प्रभारी व हारून शेख को सह मीडिया प्रभारी के रूप में चयन किया गया. वहीं, संघ के अध्यक्ष रामरुद्र सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा पैक्स अध्यक्षों की समस्याओं का निराकरण कराया जा सके इसके लिए पैक्स का गठन किया गया. मौके पर दर्जनों पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
