फुटबॉल मैच में अंडर 17 बालिका वर्ग में कस्तूरबा विद्यालय की टीम रही विजयी
प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता आयोजित
करौं. प्रखंड क्षेत्र के रानी मंदाकिनी उच्च विद्यालय मैदान में दो दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन उप प्रमुख राजेश कुमार, बीडीओ हरि उरांव, बीइइओ विनोद कुमार तिवारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार मोदी ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता में अंडर- 17 में बालक-बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल हुए. वहीं 200, 400, 800 मीटर दौड़, खो-खो, तीरंदाजी, जैवलिन थ्रो, ऊंचा व लंबी कूद, वॉलीबॉल, कबड्डी आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता बालिका वर्ग अंडर- 17 में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय ने प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय को तीन गोल से हराया. वहीं, बसकुपी प्लस टू उच्च विद्यालय ने रानी मंदाकिनी प्लस टू विद्यालय को दो गोलों से हराया. बताया जाता है कि प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में जीतने वाले जिला में होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मौके पर संकुल साधन सेवी राकेश कुमार राय, उदय कुमार राय, वीरेंद्र पंजियारा, रवि शाह ओम प्रकाश सिंह, इरशाद आलम, राजदीप झा, राहुल कुमार दास, पंकज स्वर्णकार, कांति रवानी, मोती रवानी, विधायक प्रतिनिधि गुलाम असरफ, सुनील हांसदा आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
