Deoghar news : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व सेना के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा

देवघर के जसीडीह में भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं व लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व देश की सेना के सम्मान में सोमवार को तिरंगा यात्रा निकाली.

By NISHIDH MALVIYA | May 19, 2025 8:03 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह में भाजपा कार्यकर्ताओं व लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व देश की सेना के सम्मान में सोमवार को तिरंगा यात्रा निकाली. इसका नेतृत्व जसीडीह नगर अध्यक्ष संजय राय ने की. तिरंगा यात्रा में भाजपा कार्यकर्ता सहित अन्य लोग शामिल हुए. तिरंगा यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं ने जसीडीह बाजार, स्टेशन चौक व रेलवे स्टेशन का भम्रण किया. इस दौरान सभी लोगों ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय, वंदे मातरम्, हिन्दुस्तान जिंदाबाद जैसे देशभक्ति नारे लगाये, साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. कार्यकर्ताओ ने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारतीय सेना की वीरता, बलिदान और पराक्रम के प्रति संपूर्ण समाज की ओर से आभार व्यक्त करना है.हमारे सैनिकों ने साबित कर दिया है कि भारत की सुरक्षा अटूट है. सभी भारतवासी को ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व है. इस मौके पर राजन सिंह, मिथिलेश यादव, प्रमोद राय, अमरजीत दुबे, बीरबल पांडे, ललन दुबे, संतोष वर्णवाल, विकास राउत, पप्पू दुबे, मुन्ना वर्णवाल, मुकेश वर्णवाल, नीरज मिश्रा, कुसुम सिंह, बासुदेव राय, छोटू राउत सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है