Deoghar news : जसीडीह में भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा, शहीदों के सम्मान में कार्यकर्ताओं ने लगाये नारे

जसीडीह भाजपा नगर मंडल की ओर से बुधवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर यात्रा निकाली गयी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति के नारे लगाये. वहीं लोगों ने रास्ते में कार्यकर्ताओं का स्वागत किया.

By NISHIDH MALVIYA | August 13, 2025 6:52 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह. भाजपा जसीडीह नगर मंडल की ओर से बुधवार को जसीडीह में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसका नेतृत्व नगर अध्यक्ष संजय राय ने किया. कार्यक्रम में नगर प्रभारी विजया सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहीं. तिरंगा यात्रा जसीडीह के पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक से निकल कर हटिया चौक, रेलवे स्टेशन स्टेशन चौक तक पहुंची. यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में तिरंगा ले रखा था. इसके साथ ही भारत माता की जय, वंदे मातरम सहित देश भक्ति के नारे लगाते रहे. वही जगह-जगह यात्रा में अन्य लोग भी शामिल हुए, साथ ही कार्यकर्ताओं का भी स्वागत किया. इस दौरान नगर प्रभारी विजया सिंह ने कहा कि तिरंगा यात्रा वीर शहीदों के सम्मान में निकाला गया. पूरे देश में हर घर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा स्वेच्छा से लगाया जा रहा है. इस मौके पर विजया सिंह, संजय राय, कुसुम सिंह, अलका सोनी, प्रमोद कुमार राय, अमरजीत दुबे, संतोष वर्णवाल, माधव शर्मा, संतोष कुमार बरनवाल, संजय मजूमदार, विकास राउत, आशीष रमानी, आत्मा राउत, अजीत राय, वासुदेव राय, राहुल कुमार सिंह, बबलू मित्रा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है