त्याग, संघर्ष व अदम्य साहस का अद्वितीय प्रतीक है धरती आबा का जीवन : भाजपा
भाजपा ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं ने मनायी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती
मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर भाजपा ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र भोक्ता ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का जीवन त्याग, संघर्ष व अदम्य साहस का अद्वितीय प्रतीक है. उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन को नयी दिशा देने के साथ आदिवासी समाज के गौरव, अधिकार व अस्तित्व की रक्षा के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया. उनकी वीरता, उनके आदर्श तथा उनकी संस्कृति-संरक्षण की पवित्र भावना आज भी जनजातीय समाज की अस्मिता को सशक्त बनाती है. धरती आबा की अमर गाथाएं आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा और अपने मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहने की प्रेरणा देती रहेंगी. मौके पर धनंजय रवानी, रवींद्र भैया, मनोज सिंह, नकुल रवानी, शिवा टुटू, बासुदेव टुटू, बालदेव मरांडी, बड़ोमुनी हेंब्रम, कल्लू टुटू, सरयू दास, परमेश सोरेन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
