बिहार में एनडीए की जीत पर करौं भाजपाइयों ने मनाया जश्न
करौं में बीजेपी ने जुलूस निकालकर किया खुशी का इजहार
करौं. बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम में एनडीए गठबंधन को मिली ऐतिहासिक जीत को लेकर प्रखंड भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जुलूस निकालकर खुशी का इजहार किया. इस अवसर पर मंडल भाजपा अध्यक्ष दिलीप यादव के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सखाराम देउस्कर से कर्णेश्वर मंदिर तक जुलूस निकालकर मिठाई बांटी एवं एक दूसरे को गले लगाया. भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वदेशी सामान अपनाने का आह्वान किया. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार देश में सभी वर्गों का विकास हुआ है वह काबिले तारीफ है. उन्होंने समाज के सभी वर्गों तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचाने का कार्य किया है. आज बिहार चुनाव में जिस प्रकार एनडीए गठबंधन द्वारा ऐतिहासिक जीत हासिल कर एक रिकॉर्ड कायम किया है. मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विष्णु चौधरी, दिलीप ओझा, प्रकाश यादव, लखन चौधरी, मोहन कुमार, दिलीप भैया, प्रदीप सिंह, महेंद्र यादव, विश्वनाथ रवानी, रामकृष्ण मिस्त्री आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
