देवीपुर : कुआं सूखने से गांव में गहराया पेयजल संकट

देवीपुर प्रखंड क्षेत्र की फुलकरी पंचायत अंतर्गत भारतीडीह गांव का मामला

By SIVANDAN BARWAL | April 21, 2025 7:04 PM

देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र की फुलकरी पंचायत अंतर्गत भारतीडीह गांव के लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. भीषण गर्मी में कुएं सूख चुके हैं, जिससे ग्रामीण पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं. सरकारी चापानल नहीं रहने की वजह से गर्मी में पानी की मार सहनी पड़ रही है. कुआं सूखने की वजह से लोगों को बदबूदार पानी से काम चलाना पड़ता है. वहीं, लोगों को नहाने धोने व मवेशियों के लिए भी परेशानी उठानी पड़ रही है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द ही पानी के लिए टैंकर की व्यवस्था नहीं की गयी तो गांव में गंभीर जल संकट खड़ा हो सकता है. बतादें कि सरकार के वृहद जल नल से पानी पहुंचाने के दावे भी हाथी के दांत साबित हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है