घर में लगी आग से नकदी समेत सामान जलकर राख

सारवां थाना के भंडारो पांडे टोला की घटना

By LILANAND JHA | May 10, 2025 8:37 PM

सारवां. थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडारो पंचायत के भंडारो पांडे टोला में अचानक आग लग जाने से एक घर जलकर राख हो गया. अगलगी की घटना में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. गृहस्वामी सुदामा देव्या ने आपदा राहत से आर्थिक मदद के लिए अंचल प्रशासन से गुहार लगायी. इस संबंध में पीड़िता सुदामा देव्या ने बताया कि में अचानक आग लगने से घरेलू सामान व नकदी जलकर खाक हो गया. उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर को अचानक घर से धुआं के साथ आग की लपटें निकलने लगी. घर में बाल बच्चे सोए हुए थे, किसी तरह जान बचाकर उनको बाहर निकाला. बक्से में शादी के लिए रखे 1.75 लाख रुपये नकदी के साथ तीन बच्चों का आधार कार्ड, बैंक खाता कपड़ा, गेहूं 1 क्विंटल, 75 केजी चावल सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस बल के द्वारा घटनास्थल का जायजा लिया गया. वहीं, पीड़ित द्वारा अंचलाधिकारी के नाम आवेदन देकर सरकारी सहायता की गुहार लगायी गयी है. —————- सारवां थाना के भंडारो पांडे टोला की घटना घर के बक्से में रखा एक लाख पचत्तर हजार रुपये की नकदी घरेलू सामान को क्षति

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है