छात्रवृत्ति, पोशाक, साइकिल से संबंधित प्रतिवेदन जमा करायें : बीइइओ
गुरु गोष्ठी में विभागीय निर्देशों का अनुपालन व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का बीइइओ ने दिया निर्देश
पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के श्रीमती अनारकली प्लस टू स्कूल सभागार में मंगलवार को प्रभारी बीइइओ अमिताभ झा के अध्यक्षता में मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन हुआ. इसमें बीपीओ नारायण मंडल के अलावा सीआरपी, बीआरपी व शिक्षकों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बीइइओ ने विभाग की ओर से चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी नियमित रूप से रिपोर्ट भेजें और विभाग द्वारा जो गाइडलाइन व दिशा निर्देश प्राप्त है उसके आधार पर ऑनलाइन पोर्टल पर रिपोर्ट भेजें. शिक्षक सभी रिपोर्ट सीआरपी के माध्यम से बीआरसी को भेजेंगे. एमडीएम का रिपोर्ट हर हाल में माह की तीन तारीख तक जमा हो जाना चाहिए. सभी शिक्षक अपना बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने के साथ बच्चों की उपस्थिति व एमडीएम की रिपोर्ट भी ऑनलाइन दर्ज करायेंगे. इसके अलावा एमडीएम का एसएमएस नहीं करने पर उक्त दिवस को एमडीएम बंद मानते हुए प्रभारी का वेतन रोका जायेगा. बैठक में बच्चों का बैंक खाता व आधार संख्या की स्थिति, स्कूलों को पोशाक, छात्रवृत्ति, कक्षा अष्टम के बच्चों के साइकिल (सामान्य) से संबंधित रिपोर्ट सॉफ्ट व हार्ड कॉपी में जमा करने का निर्देश दिया गया. यू डाइस प्रोग्रेशन, एक पेड़ मां के नाम, पाठ्य पुस्तकों के वितरण, एफएलएन, वार्षिक कैलेंडर, ईको क्लब, असाक्षर का ऑनलाइन सर्वेक्षण, आइएफए गोली, बाल संसद का गठन, पाठ्य योजना सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गयी. मौके पर लेखापाल, एमडीएम ऑपरेटर अकिल परवेज, विवेक सिंह, शिक्षक परेश चंद्र राय, मुकेश महाराज, निशा शर्मिला मुर्मू, रेखा कुमारी, स्नेह किशोर, परिमल महतो, नित्यानंद झा, सतीश यादव, मुकेश साह, बासुकी सिंह, उपेंद्र मंडल, रामलाल मंडल आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : गुरु गोष्ठी में विभागीय निर्देशों का अनुपालन व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का बीइइओ ने दिया निर्देश आधार कार्ड में मैंडेटरी बायोमीट्रिक अपडेट करने के साथ प्रत्येक दिन एमडीएम का एसएमएस भेजना का दिया निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
