बीडीओ के खिलाफ पंसस का धरना जारी

पालोजोरी प्रमुख के साथ बीडीओ द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ चौथे दिन भी पंचायत समिति सदस्य का धरना प्रदर्शन जारी

By UDAY KANT SINGH | May 10, 2025 11:21 PM

पालोजोरी. प्रमुख के साथ बीडीओ द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ चौथे दिन भी पंचायत समिति सदस्य का धरना प्रदर्शन जारी रहा. हालांकि शनिवार को बीडीओ अमीर हमजा धरनास्थल पर पहुंचे और विरोध जता रहे पंचायत समिति सदस्यों को मान-मनौवल कर धरना समाप्त करने का आग्रह किया. पर प्रमुख सहित विरोध में बैठे पंचायत समिति सदस्यों ने सीधे तौर पर कहा कि मान सम्मान से किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे. बीडीओ की मंशा गलत है हमेशा ही वे दुर्व्यवहार कर जनप्रतिनिधियों को बेइज्जत करते रहे हैं. प्रमुख उषा किरण मरांडी ने कहा कि बीडीओ की कार्यशैली व व्यवहार संतोषप्रद नहीं है. बीडीओ ने एक महिला आदिवासी पंचायत प्रतिनिधि के साथ जिस तरह का व्यवहार व बेइज्जत कर चेंबर से निकला है. इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. वहीं, धरना स्थल पर पहुंचे बीडीओ का विरोध करते हुए पंसस ने बीडीओ गो बैक बीडीओ वापस जाओ का भी नारा लगाया. पंसस ने कहा कि जब तक बीडीओ का तबादला नहीं होता तब विरोध जारी रहेगा. ——- धरना पर बैठे पंसस को मनाने पहुंचे बीडीओ पंसस से नहीं बनी बात, कार्रवाई तक धरना रहेगा जारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है