सोनारायठाढ़ी : जल सहिया का जल्द होगा चयन : बीडीओ
बीडीओ ने की जल स्वच्छता समिति की बैठक
सोनारायठाढ़ी. प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बीडीओ नीलम कुमारी ने पेयजल स्वच्छता समिति की एक बैठक की, जिसमें जनप्रतिनिधि व स्वच्छता समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के जोरोपहरी, ऊपर गड़गड़िया, खेरवा, बलिडीह, बारा, महलबनी गांव में जल्द से जल सहिया का चयन कर उसकी रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय में जमा करने, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा निर्मित जलमीनार को दुरुस्त कर पंचायत को सुपुर्द करने पर चर्चा की गयी. वहीं, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना योजना के लाभुकों का सत्यापन, इस माह में 120 प्रधानमंत्री आवास को पूर्ण करने समेत अन्य मामलों पर बैठक में चर्चा की गयी. मौके पर प्रखंड समन्वयक अभिषेक कुमार, मिथुन साह, बीडब्ल्यूओ भूषण मंडल, पंचायत सचिव हीरामानी मंडल, कौशल कुमार राय, मृत्युंजय कुमार राय, ममता कुमारी, प्रिया स्वेता, जयप्रकाश झा, मुखिया शंकर कुमार मिस्त्री, खुर्शीद अंसारी, जयकांत यादव, स्वच्छता ग्राही संजय कुमार सिंह समेत स्वच्छता विभाग के अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
