पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्रों को करें हैंड ओवर : बीडीओ
निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों का बीडीओ ने लिया जायजा
मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में बन रहे आंगनबाड़ी भवन का बुधवार को बीडीओ अजय कुमार दास ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बड़ा नारायणपुर, सलैया में आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. जिन आंगनबाड़ी भवन का कार्य पूर्ण पाया गया उसे हैंडओवर करने का निर्देश दिया गया. वहीं बड़ा नारायणपुर के टोला धावाटांड, दर्वे के कुमरगडिया व कन्हाईडीह के आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण कार्य अधूरा पाया गया. प्रखंड क्षेत्र में कुल 18 आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण विभिन्न पंचायतों में कराया जा रहा है. जिनमें बड़ा नारायणपुर में चार, दर्वे में दो, बुढ़ैई में दो, दलहा में एक, गोविंदपुर में एक, मिसरना में दो, पथलजोर में दो व सुग्गापहाड़ी में एक आंगनबाड़ी केंद्र शामिल है. जिन-जिन आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है उन्हें हैंडओवर करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ दो दिनों के अंदर काम को शुरू करते हुए एक महीने में पूरा करने का निर्देश दिया. अगर कार्य एक माह में पूर्ण नहीं किया जाता है तो उन पर विधि-सम्मत कार्रवाई किया जायेगा. मौके पर बीपीओ अभिजीत नंदी, सहायक अभियंता नवनीत कुमार समेत मुखिया, रोजगार सेवक, जेई आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों का बीडीओ ने लिया जायजा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
