आवास निर्माण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : बीडीओ
बीडीओ ने आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने को लेकर की बैठक
मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के पीपरा व खमरबाद गांव में सोमवार को बीडीओ शशि संदीप सोरेन, जिला सामान्य पवन कुमार गुप्ता ने अबुआ, पीएम व आंबेडकर आवास निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया. इस दौरान बीडीओ ने आवास के भौतिक स्थिति के बारे में लाभुक और संबंधित पंचायत कर्मचारियों से जानकारी ली. आवास का कार्य धीमी गति से होने के एवज में नोटिस का तामिला किया गया. आवास निरीक्षण के तुरंत बाद प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ ने आवास निर्माण कार्य से संबंधित कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान बीडीओ ने प्रखंड के सभी पंचायत में चल रहे अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, पीएम जनमन, आंबेडकर आवास कार्य का पंचायतवार समीक्षा की. मौके पर बीडीओ ने आवास निर्माण से संबंधित सभी कर्मियों को सभी आवास निर्माण कार्य तय समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया. कहा कि आवास निर्माण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मौके पर प्रखंड समन्वयक कमल कोल, पंचायत सचिव राजेश टुडू, विजय पांडेय, जैनुल अंसारी, सुरेशचंद्र दास, नागेंद्र दास, भुनेश्वर यादव, राजेश कुमार, बबीता राय, मुरारी मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
