बीडीओ ने पंचायत सचिवों के साथ की बैठक

मधुपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ ने की बैठक

By BALRAM | November 7, 2025 9:06 PM

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को बीडीओ अजय कुमार दास की अध्यक्षता में 14वें वित्त आयोग की राशि जमा किये जाने को लेकर पंचायत सचिवों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बीडीओ ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में 14वें वित्त आयोग की राशि दी गयी थी. जिनमें से 13 पंचायतों में कुछ राशि शेष बचे हुए है. उन्होंने कहा कि 13 पंचायतों में से मुख्यत: चरपा, मिसरना, गोविंदपुर व सिकटिया में राशि अधिक बचे हुए है. इन सभी को ईसीएल में भुगतान करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने सभी पंचायत सचिवों को अविलंब राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया. कहा कि शेष बचे हुए राशि भुगतान के बाद ही केंद्र द्वारा 15वें वित्त की राशि भेजा जायेगा. मौके पर प्रखंड समन्वयक विशाल कुमार शरण, पंचायत सचिव आलमगीर अंसारी, महेंद्र वर्मा, प्रदीप दास, नियाज खान, मेहर शेख, कमल किशोर दास, जया बेसरा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है