Deoghar news : पांच दिनों के कार्य सप्ताह व अन्य मांगों को लेकर बैंककर्मियों का प्रदर्शन

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर मंगलवार को देवघर स्थित एसबीआइ, साधना भवन के सामने मांगों को लेकर बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया.

By Sanjeet Mandal | December 30, 2025 6:44 PM

प्रमुख संवाददाता, देवघर. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर मंगलवार को देवघर स्थित भारतीय स्टेट बैंक, साधना भवन के सामने बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों ने पांच दिवसीय बैंक कार्य सप्ताह सहित अन्य लंबित व न्यायोचित मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में विभिन्न बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए और एकजुटता का संदेश दिया.

यूनाइटेड फोरम के पदाधिकारियों ने बताया कि भारतीय बैंक संघ की ओर से पांच दिवसीय बैंकिंग की सिफारिश सरकार को भेजे जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. इसी देरी के विरोध में देशव्यापी आंदोलनात्मक कार्यक्रमों की घोषणा की गयी. फोरम ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और बैंक प्रबंधन की होगी.

स्टाफ की भारी कमी व कार्य के दबाव में कर्मी तनाव में : कर्मचारी संघ

कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनाइटेड फोरम देवघर इकाई के संयोजक एवं कर्मचारी संघ पटना मंडल के अध्यक्ष मुन्ना कुमार झा ने की. इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी संघ के उपमहासचिव धीरज कुमार ने कहा कि बैंकों में स्टाफ की भारी कमी के कारण कर्मचारियों और अधिकारियों पर काम का अत्यधिक दबाव है, जिससे शारीरिक और मानसिक तनाव बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि आरबीआइ, एलआइसी और जीआइसी जैसे संस्थानों में जहां पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू है, वहीं बैंक कर्मियों को इससे वंचित रखना भेदभावपूर्ण है.

विभिन्न बैंकों के पदाधिकारियों ने रखे विचार

प्रदर्शन के दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के आंचलिक सचिव विभु प्रकाश, अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार सिंह, रोहित कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया और मांगों को जायज बताया.

अधिकारी व कर्मचारियों की रही बड़ी भागीदारी

प्रदर्शन में मुख्य प्रबंधकों में शक्ति शेखर मिश्रा, गौरव आनंद, ब्रज पति सहाय सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए. कार्यक्रम में संतोष, संदीप, अंशुमन, पंकज, राजेश, नयन, विजय सिन्हा, सुमन, राजेश सिन्हा, सुकृतिका, माधव, अंजली, निशी आनंद, शशि एक्का, हीरल शर्मा समेत अमर, रविकांत, प्रवीण, अवधेश झा, केशव, सनी, आयुषी, कंचन, अमित कुमार, सुमित कुमार, रंजन, अविनाश कुमार, रोहित झा, अनूप पांडे, चंद्रशेखर, अरविंद वाजपेयी, कनिष्क आनंद, कुमार शांतनु, काजल कुमार झा, प्रद्युम्न कुमार, मनीष कुमार राय, अजय जजवाड़े ने भी भाग लिया.

॰यूनाइटेड फोरम की ओर से एसबीआइ साधना भवन के सामने जुटे अधिकारी व कर्मचारी,

॰आंदोलन तेज करने की चेतावनी

आंदोलन के अगले चरण के अभियान

04 जनवरी 2026 : सोशल मीडिया व ट्विटर अभियान

05 जनवरी 2026 : सभी राज्य राजधानियों में धरना प्रदर्शन व हड़ताल की तिथि की घोषणा

13 जनवरी 2026 : प्रेस मीट व प्रेस विज्ञप्ति

जनवरी 2026 के तीसरे सप्ताह में : अखिल भारतीय बैंक हड़ताल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है