बाबूलाल मरांडी पहुंचे बाबा बैद्यनाथ धाम, महादेव से की राज्य के सुख-समृधि की कामना

Babulal Marandi in baba Dham: बाबूलाल मरांडी आज सोमवार को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचे. यहां उन्होंने शिवलिंग पर जल अर्पित कर विधि-विधान से बाबा की आराधना की और समस्त प्रदेश वासियों के कल्याण के लिए प्रार्थना की.

By Dipali Kumari | June 30, 2025 12:41 PM

Babulal Marandi in Baba Dham: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी आज सोमवार को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचे. यहां उन्होंने शिवलिंग पर जल अर्पित कर विधि-विधान से बाबा की आराधना की और समस्त प्रदेश वासियों के कल्याण के लिए प्रार्थना की.

बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना की कुछ तस्वीरें साझा की. उन्होंने इन तस्वीरों के साथ लिखा, “देवघर में आज बाबा बैद्यनाथ जी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. देवाधिदेव महादेव से समस्त प्रदेशवासियों के कल्याण की प्रार्थना करता हूं.”

इसे भी पढ़ें

हूल दिवस कार्यक्रम से पहले भोगनाडीह में बवाल, पुलिस ने किया लाठी चार्ज, छोड़े आंसू गैस के गोले

सावधान! रांची समेत इन 6 जिलों में 1-2 घंटे के भीतर होने वाली है भारी बारिश, IMD का अलर्ट

भारी बारिश के बीच जयराम महतो की स्कॉट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, गाड़ी पर सवार सभी लोग घायल