Deoghar news : बाबा मंदिर के 18 दानपात्र खुले, 15.53 लाख से अधिक की आय, विदेशी मुद्राएं भी मिलीं
बाबा मंदिर प्रांगण स्थित सभी दानपात्रों को डीसी सह बाबा मंदिर प्रशासक के निर्देश पर मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया. पुलिस बल की सुरक्षा घेरे में कुल 18 दानपात्रों को खोला गया.
संवाददाता, देवघर. बाबा मंदिर प्रांगण स्थित सभी दानपात्रों को शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच खोला गया. डीसी सह बाबा मंदिर प्रशासक के निर्देश पर मंदिर प्रशासन की देखरेख में दिन के साढ़े ग्यारह बजे पुलिस बल की सुरक्षा घेरे में कुल 18 दानपात्रों को खोला गया. दंडाधिकारी डॉ विवेक कश्यप व बाबा मंदिर दीवान सोना सिन्हा भी इस दौरान निगरानी में रहे. दानपात्रों से निकली राशि को तत्काल बोरे में बंद कर पुलिस निगरानी में बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन लाया गया. बाबा मंदिर दारोगा व मंदिर कर्मचारियों की मौजूदगी में दानराशि की गिनती शुरू की गयी. गिनती के बाद दानपात्रों से कुल 15 लाख 53 हजार 215 रुपये नकद प्राप्त हुए. दान स्वरूप 1525 नेपाली मुद्रा, एक अमेरिकी डॉलर और 10 दिरहम भी प्राप्त हुए, जिसे विधिवत अभिलेख में दर्ज किया गया. मंदिर प्रशासन ने बताया कि श्रद्धालुओं की ओर से प्राप्त दानराशि का उपयोग मंदिर प्रबंधन, सुविधाओं के विस्तार और तीर्थयात्रियों के लिए सुदृढ़ व्यवस्था तैयार करने में किया जायेगा. मौके पर प्रबंधक रमेश परिहस्त, लेखापाल संजय सुमन सिन्हा, राजनारायण श्रृंगारी, आदित्य फलहारी, रमेश मिश्रा, नंदलाल झा, शशि मिश्रा, चंदन राउत, संतोष पांडे, कमल पासवान, संतोष पंडित, मुक्तानंद झा, विजय झा, निहाल सरेवार, सुबोध वर्मा, प्रदीप झा, भोला भंडारी सहित दर्जनों मंदिर कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
